फिल्मफेयर मैग्जीन के अगस्त अंक के लिए अनुष्का शर्मा कवर गर्ल बनी हैं. उनका यह फोटोशूट काफी बोल्ड है. वैसे एक्ट्रेस कभी भी किसी तरह का स्टैंड लेने से पीछे नहीं हटी हैं और सालों से अपने फैंस को प्रेरित कर रही हैं. अगले महीने उनकी शाहरुख खान के साथ तीसरी फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज होने वाली है. अपनी एक्टिंग के अलावा खूबसूरती की वजह से भी शर्मा ने दर्शकों को अपना फैन बनाया है. पारंपरिक से लेकर वेस्टर्न ड्रेस तक सभी में एक्ट्रेस काफी जंचती हैं. अगस्त फिल्मफेयर के लिए करवाए गए फोटोशूट में अनुष्का कुर्सी पर बैठी हुईं नजर आ रही हैं. उन्होंने रिस्की ग्रे फेंडी ड्रेस पहनी हुई है जिसपर की खूलों की कारीगरी नजर आ रही है.इस तस्वीर में अनुष्का काफी गॉर्जियस लग रही हैं. इस फोटो में उन्होंने काफी कम मेकअप किया हुआ है और बीच की मांग निकाली हुई है. इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने लाउबोटिन के वेल्वेट हील पहने हैं और लुईस व्यूटट्न की रिंग के साथ अपने लुक को पूरा किया है. इस कवर पर एक्ट्रेस काफी फैशनेबल लग रही हैं. उनके लुक की फोटो मैग्जीन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- नियमों को तोड़ने का झंडा उठाने वाली. ऐसा इसलिए क्योंकि अतीत में अनुष्का ने नारीवादी और दूसरे मामलों पर अपनी बेबाक राय सामने रखी है.
Leave a Comment