NewsAbtak Photo of the Day

कियारा आडवाणी की हमशक्ल TikTok पर काट रही बवाल

कुछ दिन पहले बॉलीवुड की फेमस फिल्म ‘कबीर सिंह’ में एक सीधी-सादी लड़की प्रीति के रोल में कियारा आडवाणी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. उनकी सादगी आज भी दर्शकों ने दर्शकों का दिल छू लिया था. आज भी यंगस्टर में प्रीति का किरदार बहुत पॉपुलर है. तभी सोशल मीडिया पर भी इसका खुमार नहीं उतरा।

दरअसल इनदिनों एक बार फिर कियारा की हमशक्ल कल्पना शर्मा TikTok के जरिए प्रीति की यादें ताजा कर रही है. कियारा की तरह दिखने वाली कल्पना, प्रीती की तरह कपड़ें पहन और उसकी तरह डायलाग बोल और एक्टिंग कर TikTok सेलिब्रिटी बन गई हैं.

सोशल मीडिया पर उनके TikTok वीडियों काफी पसंद किए जा रहे हैं. कल्पना इन वीडियो में ठीक वैसी ही नजर आती हैं, जैसे कियारा प्रीति के किरदार में नजर आई थी. इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म के बाद कियारा बॉलीवुड में सफलता के नए कदम चूम रही हैं, वहीं दूसरी ओर कियारा के नक्शे कदम पर चलकर कल्पना भी TikTok क्वीन बन गई है.

Exit mobile version