किम कार्दशियन ने एक बार फिर से अपने फैब्यूलस फिगर को फ्लॉन्ट करके अपने लाखों फैंस का दिल जीत लिया है. किम अपनी बहनों के साथ मंगलवार को एक लंच डेट पर गई थीं, जिसके लिए उन्होंने एक बहुत ही कैजुअल लुक अपनाया था. वह वाइट कलर के स्वेट पैंट्स और क्रॉप टॉप में बहुत ही सेक्सी दिख रही थीं. उनके इस लुक ने फैंस का ध्यान उनके टोंड एब्स की तरफ बखूबी खींचा. मालूम हो की दिसंबर 2015 में अपने दूसरे बच्चे सेंट वेस्ट को जन्म देने के बाद यह 36 वर्षीय रियलिटी स्टार वापस से शेप में आने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. किम दिन में दो बार वर्कआउट करती हैं और अपनी डाइट को भी रिलीजियसली फॉलो कर रही हैं.
Leave a Comment