Uncategorized

प्यार का रोग लगा के छोड़ा साथी रे…

भोजपुरी और भक्ति संगीत की दुनिया की चमकती सिंगर पटना की खुशबू उत्तम का नया एल्बम प्यार का रोग लगा के छोड़ा साथी रे लोगों के बीच खूब पोपुलर हो रहा है. इस अल्बम में एक्टिंग की है युवा दिल की धड़कन बनती जा रहीं ऐश्वर्या झा. गौरतलब है कि खूशबू उत्तम ने अबतक सैकड़ों एल्बम में गा चुकी हैं. स्वीट और सेक्सी आवाज की मल्लिका खूशबू का इस सावन में बाबा भोलेनाथ पर भी एक अल्बम आया है, जो कांवरिया को खूब भा रहा है. ‘चंदा और चकोडी’ की इस प्रेम कहानी को ऐश्वर्या झा और शिवनाथ शहनी पर जिस खूबसूरती से फिल्माया गया है, मदमस्त सिंगर खूशबू उत्तम ने अपनी आवाज से इसे अल्टिमेट बना दिया है. खुशबू उत्तम का भोजपुरी सनसनी कल्पना के साथ भी एक अल्बम आ रहा है. इस अल्बम के बारे में खुशबू कहती हैं कि इसके गाने मेरे भी दिल को छू गए. अभी एक और अल्बम आ रहा है, जो लोगों को खूब पसंद आएगा.

Exit mobile version