हाल ही में अनिल कपूर ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर फन्ने खां का फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसमें वो गोल्डन जैकेट पहनकर वाकई झक्कास लग रहे हैं. निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म की शूटिंग अगस्त लास्ट से शुरू होगी और यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी. अब तक इस फिल्म से जुड़ी सबसे एक्साइटिंग बात यह है कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर 17 साल बाद एक बार फिर से साथ में नजर आएंगे. इससे पहले इन दोनों एक्टर्स ने सुभाष घई की ‘ताल’ और सतीश कौशिक की ‘हमारा दिल आपके पास है’ में एक साथ काम किया है. अनिल कपूर की मानें तो उनकी और ऐश्वर्या की जोड़ी लोगों को फिर से बहुत पसंद आएगी और इस फिल्म के साथ वह दोनों सफलता की हैट्रिक जड़ेंगे. फिल्म में अनिल और ऐश्वर्या के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने भी काम किया है.
फन्ने खां का फर्स्ट लुक है ‘झक्कास’
