18 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्म हसीना पार्कर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के ‘आपा’ बनने की कहानी है. हसीना पारकर के किरदार में श्रद्धा कपूर नजर आयेंगी. उनके भाई दाऊद के किरदार में श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत कपूर नजर आएंगे.करीब एक महीने पहले रिलीज हुए इस फिल्म के टीजर में सिद्धांत की सिर्फ झलक नजर आई थी. इस ट्रेलर में वो दाऊद के किरदार में पूरी तरह डूबे हुए दिख रहे हैं लेकिन ये कहानी तो हसीना की है. हसीना जिसपर 88 केसेज दर्ज थे, जिसकी हाजरी सिर्फ एक ही बार हुई. इस ट्रेलर में हसीना के एक आम औरत से एक गैंगस्टर बनने की कहानी के बारे में थोड़ी और डिटेल दी गई है. हसीना ने किस तरह एक मां, एक बहन और एक पत्नी की भूमिका निभाई, ट्रेलर में दिखाया गया है. फिल्म में श्रद्धा दाऊद इब्राहिम की बहन का किरदार निभाती नजर आएंगी. यह पहली बार होगा जब श्रद्धा ऑनस्क्रीन अपने भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ काम करेंगी. अपूर्व लखिया निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज से कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया जिसमें श्रद्धा डार्क लुक में नजर आ रही हैं. पोस्टर में श्रद्धा एक काले रंग का मुस्लिम ड्रेस पहन कर आलीशान सोफा पर बैठी नजर आ रही हैं.
हसीना पार्कर का ट्रेलर रिलीज, फर्स्ट टाइम निगेटिव रोल में दिखेंगीं श्रद्धा
