News NewsAbtak

कोरोना वायरस से बचने की क्या है तैयारी, दायर याचिका पर केंद्र-राज्य सरकार से सवाल

PTI1_28_2020_000171B

दिल्ली और राजस्थान में कोरोना वायरस नया मामला सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिसमे 16 इतालवी नागरिकों समेत संक्रमित लोगों की कुल संख्या 60 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि इनमें दिल्ली में पॉजिटिव पाए गए पांच मामले और उत्तर प्रदेश के नौ लोग शामिल हैं जिनमें बुधवार सुबह तक संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीँ कर्नाटक और महाराष्ट्र में कोविड-19 के क्रमश: चार और दो मामले सामने आए हैं। लद्दाख में भी दो लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले हैं।

इतना ही नहीं दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए उचित तथा पर्याप्त उपायों की मांग करने वाली जनहित याचिका पर बुधवार को केंद्र और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा। दायर जनहित याचिका पर स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर उनसे 30 मार्च तक जवाब मांगा गया है।

याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया कि वह क्षेत्र के विशेषज्ञों की देखरेख में एक निगरानी समिति गठित करने का निर्देश दे। इसमें कहा गया कि केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए हैं वह महामारी से निपटने के लिहाज से पर्याप्त नहीं हैं।

-IANS

Exit mobile version