‘छपाक’ से अलग है प्रियंका की ‘एसिड’ की कहानी
Bollywood Box Office

‘छपाक’ से अलग है प्रियंका की ‘एसिड’ की कहानी

Priyanka Singh's Acid

अभिनेत्री और निर्देशक प्रियंका सिंह की आने वाली फिल्म एसिड दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक से बिल्कुल अलग है. यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ हीं संदेश भी देगी. महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक पर आधारित फिल्म छपाक 10 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म से एक हफ्ते पहले रियल-लाइफ एसिड अटैक पर आधारित एक और फिल्म एसिड (एस्टाउंडिंग क्रेज इन डिस्ट्रेस) 03 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है.

फिल्म में प्रियंका सिंह ने अभिनय के साथ ही निर्देशन भी किया है. प्रियंका सिंह फिल्म में एसिड अटैक पीड़िता रुहाना का किरदार भी निभा रही हैं. जिस तरह से छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, बिलकुल वैसे ही Acid उत्तर प्रदेश की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें चाचा ने अपनी जवान भतीजी पर एसिड से हमला किया था. फिल्म छपाक से एसिड की तुलना किये जाने पर प्रियंका सिंह ने कहा जब हमने अपनी फिल्म खत्म की, तब हमें पता चला कि हमसे एक हफ्ते बाद ही दीपिका की भी फिल्म आने वाली है. हालांकि मुझे पता है कि हमारी कहानी अलग है. इसमें कहानी का विचार समाज में ऐसे मुद्दों पर हो रही बातों से आया. हमने दृश्यों को प्रभावी बनाने के लिए उन्हें नाटकीय ढंग से शूट नहीं किया है बल्कि जैसा हुआ उसको वैसा ही दिखाने का प्रयास किया है.

छपाक में लक्ष्मी के किरदार को बहुत अटेंशन मिली है लेकिन यहां कई ऐसी लड़कियां मौजूद हैं जिनकी कहानी भी ऐसी ही है. हमने इस तरह का खौफनाक क्राइम करने वालों के दिमाग में झांकने की भी कोशिश की है. जब हमने अपनी फिल्म शुरू की, तब मुझे पता नहीं था कि इसी मुद्दे पर एक और फिल्म बन रही है. हमारी फिल्म इस पुरुष प्रधान समाज में औरतों के संघर्ष को दर्शाती है. यह किसी एक लड़की के बारे में बिल्कुल नहीं है, बहरहाल फिल्म के प्रचारक सोनू निगम है.

छपाक में लक्ष्मी के किरदार को बहुत अटेंशन मिली है लेकिन यहां कई ऐसी लड़कियां मौजूद हैं जिनकी कहानी भी ऐसी ही है. हमने इस तरह का खौफनाक क्राइम करने वालों के दिमाग में झांकने की भी कोशिश की है.

Priyanka Singh in Acid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X