‘मुकम्मल न हुई चाहत’ से कमबैक कर रहीं भाग्यश्री
Bollywood News & Gossips

‘मुकम्मल न हुई चाहत’ से कमबैक कर रहीं भाग्यश्री

Bhagyashree

बाॅलीवुड के दबंग (Dabangg) खान यानी सलमान खान (Salman Khan) के साथ सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से कॅरियर शुरू करने वालीं अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) लगभग दस साल बाद कमबैक करने जा रही हैं। पिछली बार वह 2010 में आई फिल्म ‘रेड अलर्ट’ (Red Alert) में दिखाई दी थीं। उनकी वापसी वाला पहला प्रोजेक्ट कोई मूवी नहीं बल्कि एक म्यूजिक विडियो है। जी हां, भाग्यश्री का कमबैक वाला म्यूजिक वीडियो “मुकम्मल न हुई चाहत” (Mukammal Na Hui Chahat) पिछले दिनों मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में भव्य ढंग से लॉन्च किया गया। बता दें कि इस सिंगल सोंग से सिंगर शौर्या मेहता अपना कॅरियर शुरू करने जा रहे हैं जबकि इसमें फीमेल आवाज है दीपा उदित नारायण की।
2018 में रिलीज हुई सुपर हिट मराठी फिल्म “पाटिल” में अपनी एक्टिंग से सबको चैंकाने वाले अभिनेता संतोष रम्मीना मिजगर इस विडियो (Mukammal Na Hui Chahat) में भाग्यश्री के साथ नजर आ रहे है। इस विडियो के डायरेक्टर नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल हैं जबकि इस गीत को लिखा है ऋषि आजाद ने और संगीतकार हैं डीएच हार्मनी- एसआरएम अलिएन, इस सॉन्ग को टी सीरीज ने जारी किया है। यह प्रोजेक्ट स्टार क्राफ्ट मनोरंजन के राजे भाऊ द्वारा डिजाइन किया गया है।

अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) लगभग दस साल बाद कमबैक करने जा रही हैं। पिछली बार वह 2010 में आई फिल्म ‘रेड अलर्ट’ (Red Alert) में दिखाई दी थीं। उनकी वापसी वाला पहला प्रोजेक्ट कोई मूवी नहीं बल्कि एक म्यूजिक विडियो है। जी हां, भाग्यश्री का कमबैक वाला म्यूजिक वीडियो “मुकम्मल न हुई चाहत” (Mukammal Na Hui Chahat) पिछले दिनों मुंबई के सिनेपोलिस सिनेमा में भव्य ढंग से लॉन्च किया गया।

मराठी फिल्म ढग के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का 60वां राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फिल्म निर्देशक शिवाजी लोटन पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि शौर्या मेहता (Shaurya Mehta) की आवाज में एक कशिश है और उन्होंने इस गीत को बड़ी शिद्दत से गाया है। फिल्मिनिज्म से बातचीत में सिंगर शौर्या मेहता ने कहा कि बेहद कम उम्र से ही उन्हें गीतों पर डांस करने और गुनगुनाने का शौक हो गया था। फिर उन्होंने महान सिंगर सुरेश वाडेकर से बाकायदा संगीत और गायकी की तालीम हासिल की। और अब वर्षों की मेहनत के बाद यह सॉन्ग आप सबके सामने है। उन्होंने भाग्यश्री का खास शुक्रिया अदा किया, जो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए तैयार हुईं। उन्होंने टी सीरीज के किशन कुमार को भी थैंक्स कहा जो इस लॉचिंग इवेंट पे भी उनका हौसला बढ़ाने आए साथ ही उनका बहुत साथ दिया। इस सिंगल सॉन्ग की खास बात यह होगी कि इसे पांच भाषाओं में पेश किया जाएगा, पहले तो हिंदी में रिलीज किया जा रहा है, इसके पंजाबी, कन्नड़ वर्जन भी रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि मराठी तेलगु भी जल्द किए जाएंगे।

Bhagyashree with Stars

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X