सुशांत सुसाइड केस की जाँच में जुटी मुंबई पुलिस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार का सुशांत केस में CBI जाँच को मंजूरी ना देने की वजह से भी सरकार के ऊपर भी कई उंगलियां उठने लगी है. सुशांत की मृत्यु के बाद रिया चक्रवर्ती के ऊपर भी कई आरोप लगते जा रहे हैं.
इसी बीच सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जो कुछ चल रहा है वो सड़क छाप पॉलिटिक्स है लेकिन वो धैर्य बनाए हुए हैं.
आदित्य ठाकरे ने कहा, “वो जो प्रोटोकॉल में यकीन नहीं रखते हैं, वही लोग हैं जो जांच को गुमराह किए जाने के आरोप लगा रहे हैं. बाल ठाकरे का नाती होने के नाते मैं ये बता दूं कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा जिससे महाराष्ट्र, शिवसेना या ठाकरे की साफ छवि को बट्टा लगे. जो लोग आधारहीन आरोप लगा रहे हैं उन्हें ये पता होना चाहिए.”
वही उन्होंने ये साफ़ किया है कि उनको बदनाम किया जा रहा है, उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. आदित्य ने कहा कि इस मामले में उन पर और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला जा रहा है.
इसी बीच बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान केस में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि सुशांत ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनका मर्डर हुआ है. इसके अलावा दिशा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिशा ने भी सुसाइड नहीं किया है बल्कि उनका मर्डर किया गया है.