Bhojpuri Trending Videos

इंटिमेट सीन में बोल्ड दिखीं अक्षरा सिंह, करण खन्ना संग ‘कितने झूठे’ ने बढ़ाया सोशल मीडिया का तापमान

Actress Akshara Singh and Abhishek in Kitne Jhoothe-Filmynism

सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में रहनेवाली अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) एक बार फिर भी सुर्खियों में आ गई है। क्योंकि इस बार उन्होंने अपने एक सॉन्ग में कुछ ऐसा किया है जो अब तक दर्शको ने कभी नहीं देखा था। जी हाँ अक्षरा ने अपने नए सॉन्ग ‘कितने झूठे’ (Kitne Jhoothe) में जमकर इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए है यही नहीं इसी के साथ उन्होंने किसिंग सीन भी कर दिया है। जिसे देखकर सोशल मीडिया का तापमान गरम हो गया है। 

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का मेरी ट्यून से रिलीज़ हुआ गाना ‘कितने झूठे’ (Kitne Jhoothe) एक रोमैंटिक सैड सॉन्ग है जो रिलीज़ होते ही सुर्खियों में आ गया है। इस गाने में अक्षरा के साथ करण खन्ना नजर आ रहे है। यह जोड़ी पहले भी कई गाने एक साथ कर चुकी है लेकिन इस गाने में दोनों के इंटिमेट सीन ने लोगो के बीच एक तहलका मचा दिया है। 

Kitne Jhoothe (Full Video) | Akshara Singh, Abhishek | Kunaal Vermaa | GoldBoy | New Hindi Song 2022

आपको बता दें गाने की तो गाने में अक्षरा सिंह के साथ अभिषेक ने अपनी आवाज़ दी है। बिहार की बिंदास गर्ल अक्षरा सिंह के इस गाने को कम्पोज़ किया है कुणाल वर्मा ने। अक्षरा सिंह अपने इस गाने को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्त्साहित है। सोशल मीडिया पर लोगो ने अक्षरा सिंह के इस गाने की खूब तारीफ़ की है। अक्षरा सिंह अक्सर ही नए चैलेंज को एक्सेप्ट करती है और इस बार भी अपने इस नए हिंदी सैड सॉन्ग से एक नया चैलेंज उन्होंने लिया और उसे बखूभी पूरा भी किया।

Exit mobile version