Alia Bhatt ने कहा-2 लॉकडाउन और 2 तूफान से गुजरा है Gangubai Kathiawadi का ‘काफिला’
Bollywood Feature & Reviews

Alia Bhatt ने कहा-2 लॉकडाउन और 2 तूफान से गुजरा है Gangubai Kathiawadi का ‘काफिला’

Alia Bhatt in Gangubai-Kathiawadi-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) महीनों से फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग में व्यस्त थीं, जो अब खत्म हो गई है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट इमोशनल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस फिल्म से जुड़ी यादें शेयर की हैं। बता दें कि पिछले दो साल से वे अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म को लेकर बिजी हैं।

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम से फिल्म के सेट की कई तस्वीरें शेयर की हैं। वे संजय लीला भंसाली के साथ ही पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, हमने 8 दिसंबर 2019 को गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग शुरू की थी और अब 2 साल बाद फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई। ये फिल्म और सेट 2 लॉकडाउन और 2 तूफान से गुजरी है। उनके ऐसा लिखने के बाद उनके पोस्ट पर लोगों ने खूब कमेंट किया है। आलिया की यह फिल्म बहुत दिनों से लोगों के जेहन में है, इसमें उन्होंने बेहतरीन काम किया है।

आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, मेकिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक और एक्टर को कोरोना भी हुआ। सेट ने जिन मुसीबतों का सामना किया है वह खुद में भी एक फिल्म है। इन सबके बीच और भी बहुत कुछ हुआ। ये एक जीवन को बदलने वाला अनुभव है। संजय सर से निर्देशित होना मेरे पूरे जीवन का सपना रहा है। आज इस सेट से मैं एक अलग इंसान के रूप में निकल रही हूं। आई लव यू सर! धन्यवाद वाकई आपके जैसा कोई नहीं है।

जब कोई फिल्म खत्म होती है तो उसका एक हिस्सा खत्म हो जाता है, ऐसे में आज मैंने भी अपना एक हिस्सा खो दिया है। गंगू आई लव यू! आपकी कमी खलेगी। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने लिखा कि इन दो सालों के लिए मेरा परिवार और दोस्त बने। तुम्हारे बिना कुछ भी संभव नहीं होता। मैं आप लोगों को प्यार करती हूं। गौरतलब है कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की शूटिंग होने में दो साल का वक्त इसलिए लगा, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली को कोरोना हो गया था, जिससे कुछ समय के लिए शूटिंग को रोकना पड़ा। इसके अलावा मुंबई में आए तूफान की वजह से फिल्म का सेट भी टूट गया था। जिसकी वजह से भी शूटिंग रोकना पड़ी थी। फिल्म की शूटिंग गोरेगांव स्थित मुंबई फिल्म सिटी में हुई थी।

https://www.instagram.com/p/CQnL5WyMYIU/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X