News NewsAbtak

फिल्म अबोध में काम कर चुके अभिनेता तापस पॉल का निधन

बांग्ला फिल्मों के अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पॉल का मंगलवार को मुंबई में निधन हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक 61 साल के तापस पॉल ने आज सुबह बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. तापस पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म ‘अबोध’ में काम किया था.

तापस पॉल का जन्म 29 सितंबर 1958 को हुबली जिले के चंदननगर में हुआ था. तापस पॉल ने 70 से ज्यादा बंगाली फिल्मों में काम किया है. हिंदी फिल्मों में उन्होंने साल 1984 में आई फिल्म ‘अबोध’ से एंट्री की. इस फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थीं.

राजनीतिक में तापस पॉल ने पहली बार साल 2001 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस से विधायक का चुनाव लड़ा. यह सीट कोलकाता दक्षिण की अलीपोर इस सीट से तापस दो बार विधायक रहें. साल 2009 लोकसभा चुनाव में नादिया जिले की कृष्णानगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. साल 2014 लोकसभा चुनाव में भी वह इस सीट से चुनाव जीते थे. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने इस सीट से महुआ मोइत्रा को टिकट दिया और वह वर्तमान में इस सीट से सांसद हैं.

तापस पॉल ने नंदिनी पॉल से शादी की जो कि बिग बॉस बांग्ला में भी हिस्सा ले चुकी हैं. तापस और नंदिनी की बेटी का नाम सोहिनी पॉल है जो कि टॉलीवुड एक्ट्रेस है.

Exit mobile version