बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : हैदर काज़मी की ‘चुहिया’ की शूटिंग होगी बिहार में
More News

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ : हैदर काज़मी की ‘चुहिया’ की शूटिंग होगी बिहार में

Anupama Prakash in Chuhiya-Filmynism

एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों को उभारने वाले सब्जेक्ट्स के साथ अवार्ड विनिंग फ़िल्म मेकर्स हैदर काजमी एक फ़िल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘चुहिया’ है। इस फ़िल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू होगी। खबर है कि शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जायेगी।

फिल्म को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि फ़िल्म ‘चुहिया’ का निर्माण हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुति में किया जा रहा है। फ़िल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो ‘चुहिया’ के किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म के बारे में अनुपमा कहती हैं कि मैं खुद भी फ़िल्म के एक किरदार में हूं। जबकि पिपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी भी इस फ़िल्म में हैं। अनुपमा कहती हैं कि हमारी फ़िल्म बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है। हम एक बेहतरीन फ़िल्म बना रहे हैं। ये भी इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में जायेगी। उसके बाद इसको हम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।

बता दें कि सब्जेक्ट प्रधान फ़िल्में आजकल बहुत कम बन रही हैं, ऐसे में यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। ‘चुहिया’ के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। फिल्‍म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है। आपको बता दें कि हैदर काजमी की पिछली फिल्म ‘जिहाद’ थी, जिसे कांस समेत दर्जन भर फ़िल्म से ज्यादा फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्‍होंने बैंडिट शकुंतला को भी डायरेक्‍ट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X