सूरज सम्राट से किसने कह दिया, ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’
Bhojpuri First Look & Poster

सूरज सम्राट से किसने कह दिया, ‘तेरी दुल्हन सजाऊंगी’

Teri Dulhan Sahaungi-Filmynism

भोजपुरी (Bhojpuri) के एक्शन स्टार सूरज सम्राट (Suraj Samrat) ने अपनी पहली ही भोजपुरी फिल्म “अर्द्धांगिनी” (Ardhangini) से दर्शकों के बीच अपनी एक खास पहचान कायम कर ली है। इस फिल्म में उनकी नायिका अंजना सिंह (Anjana Singh) और शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) थीं। सूरज सम्राट के अभिनय से सजी एक भोजपुरी फ़िल्म “तेरी दुल्हन सजाऊंगी” (Dulhan Teri Sajaungi) के निर्माण की घोषणा पटना में की गई।

17 जनवरी 2021 से बिहार के डेहरी ऑन सोन में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। नीशू एंटरटेंमेंट प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता मां पार्वती फिल्मस एंटरटेंमेंट है जबकि फिल्म के निर्देशक लाल जी श्रीवास्तव हैं। इसके लेखक रामचन्द्र सिंह, संगीतकार अमन श्लोक, गीतकार राजेश मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, पंकज प्रियदर्शी, अरविंद तिवारी, विवेक बख़्शी, संतोष पूरी और शेखर मधुर हैं। फिल्म के डी ओपी एम नागेंद्र, फाइट मास्टर प्रदीप खरका, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, नृत्य निर्देशक मयंक, संतोष सरवदर्शी, अशोक हैं।
फिल्म के कलाकारों में सूरज सम्राट, तनुश्री, मधु सिंह राजपूत, ब्रजेश त्रिपाठी, विनोद मिश्रा, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, अरुण सिंह, के के गोस्वामी, श्रद्धा नवल, कल्याणी, अमित पाल बंटी, दिनेश पांडेय, राहुल श्रीवास्तव, धामा वर्मा, आशुतोष चौबे, आर नरेंद्र, रमेश सिंह, सोनी पटेल, माही श्रीवास्तव, विद्या सिंह शामिल हैं।
बता दें कि एक्शन स्टार सूरज सम्राट, अंजना सिंह और शुभी शर्मा अभिनीत भोजपुरी फिल्म “अर्धांगिनी” का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर बी4यू भोजपुरी के यूटयूब चैनल पर पिछले माह किया गया था जिसका बेहद अच्छा रेस्पॉन्स मिला था। फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आई। प्यार और बलिदान की यह अद्भुत कहानी “अर्धांगिनी” नारी प्रधान विषय पर आधारित फिल्म है। औरत की ज़िंदगी में आने वाले विभिन्न उतार चढ़ाव, त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की बेहतरीन व नयी कहानी को इसमें दर्शाया गया है।
एक्टर सूरज सम्राट अपनी इस नई फिल्म “तेरी दुल्हन सजाऊंगी” को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस फिल्म को लोग खूब देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X