पूरी दुनिया में कोराना वायरस (Coronavirus) को लेकर खौफ का माहौल कायम हो गया है। हर कोई इन दिनों डर के माहौल में जी रहा है। आमलोग से लेकर खास तक में कोरोना वायरस का डर समा गया है। भारत में बाॅलीवुड (Bollywood) से लेकर भोजपुरी फिल्म स्टार (Bhojpuri Film Stars) तक भी मास्क (Mask) लगाकर लोगों को अवेयर कर रहे हैं।
बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। ऐसे में फिल्म कलेक्शन पर काफी असर पड़ रहा है। अभी तक दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, केरल, बिहार समेत कई स्थानों पर सिनेमाघर बंद कर दिए हैं। लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने से बचाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं। बिहार में तो पार्क को भी बंद कर दिया गया है। इधर, कोरोना से बचने के लिए फिल्म स्टार्स भी अब कम ही निकल रहे हैं। जो भी बाहर निकल रहा है, वह मास्क लगाकर निकल रहे हैं।
भोजपुरी की हाॅट अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने मास्क लगी फोटो शेयर की है। फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बातचीत में अभिनेत्री ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों का डरना लाजिमी है। अब तो एक ही उपाय है कि लोग अपने घर से कम से कम निकलें और अगर निकलना जरूरी भी है तो मास्क पहनकर निकलें। सैनिटाइजर (Sanitizer) का हर हाल में उपयोग करें। वहीं, भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी अपने सोशल अकाउंट पर मास्क लगी अपनी फोटो शेयर की है। रवि किशन ने भी अपने फैंस से कोरोना के कहर से बचने की अपील की है। इधर, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोस्त के साथ फोटो शेयर की है। अंजना सिंह ने भी मास्क लगी फोटो शेयर की है। बता दें कि कोरोना को लेकर पूरे देश में डर समा गया है। अब तो इंडिया में इस बीमारी से दो लोगों की मौत हो चुकी है।