छोटे पर्दे पर 28 को दिखेगी तमिल ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘पीथमगन’
Television TV Shows

छोटे पर्दे पर 28 को दिखेगी तमिल ब्लाॅकबस्टर फिल्म ‘पीथमगन’

निर्देशक बाला द्वारा निर्देशित फिल्म पीथमगन, तमिल सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक फिल्म थी. 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में संगीता और लैला के साथ दो प्रमुख स्टार्स सुरिया और विक्रम को एक साथ लाया गया था. अब एक बार फिर ये फिल्म दो कारणों से सुर्ख़ियों में बनी हुई है- पहला मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पीथमगन का जल्द ही हिंदी रीमेक देखने को मिल सकता है. तेरे नाम के निर्देशक सतीश कौशिक ने कई साल पहले इस फिल्म के अधिकारों को सुरक्षित कर लिया था और अब सतीश इसके हिंदी वर्जन ऑन द फ्लोर लाने की तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि हिंदी भाषी दर्शकों को इस धमाकेदार फिल्म के लिए बहुत अधिक समय का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. जी हां, क्योंकि यह फिल्म जल्द ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के नंबर वन मूवी चैनल B4U कड़क पर देखने को मिलेगी.
पीथमगन एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो लेखक जयकांत की शार्ट स्टोरी नंधावनथिल ओरु आंदि पर आधारित है. एक अंजान महिला जो कब्रिस्तान में अपने बच्चे (छिथन) को जन्म देने के साथ ही मौत के मुँह में चली जाती है, फिर उसका पालन पोषण कब्रिस्तान की देखभाल करने वाले शख्स के हाथों होता है. छिथन लाशों के बीच कम से कम मानव संपर्क के साथ बड़ा होता है और आम लोगों की तुलना में अधिक घातक मालूम पड़ता है। वह एक भेड़िये की तरह बढ़ता है और गोरिल्ला की तरह चलता है. जीवन की जद्दोजहद में वह शहर का रुख करता है और कुछ अप्रिय घटनाओं के साथ सबसे बड़े ड्रग सप्लायर के रूप में सामने आता है. इसमें सुरिया और विक्रम का बेहद ही दमदार लुक देखने को मिला है. फिल्म में लैला और संगीता भी मुख्य किरदार निभा रही हैं. उनके अलावा, फिल्म में करुणा ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और सिमरन को एक कैमियो पेश करते भी देखा जा सकता है. फिल्म में एक कब्रिस्तान की देखभाल करने वाले केयरटेकर के रूप में विक्रम का परफॉरमेंस उनके करियर के लिए एक बेंचमार्क साबित हुआ था.
इस फिल्म को बाद में तेलुगु भाषा में शिवपुत्रु के रूप में डब किया गया और 2004 में रिलीज़ किया गया. पीथमगन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे रिलीज के साथ ही एक नेशनल अवार्ड, छह फिल्मफेयर अवार्ड और तीन स्टेट अवार्ड से नवाजा गया था. इस फिल्म में विक्रम को उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का नेशनल अवार्ड और तमिलनाडु स्टेट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था. फिल्म की शानदार सफलता के बाद इसे तेलगु और कन्नड़ में भी पेश किया गया. हिंदी भाषी दर्शकों के लिए यह फिल्म इस गुरुवार 28 नवंबर रात 8 बजे सिर्फ B4U कड़क पर देखने को मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X