Box Office NewsAbtak

PVR ने किया फिल्म मेकर्स से request, थिएटरों के खुलने तक का करें इंतजार

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ और विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’ के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज के ऐलान के बाद तमाम थिएटर मालिक अपनी नाराजगी जता रहे हैं. अब इस मामले को लेकर एक नया फरमान आ गया है.

दरअसल बॉलीवुड की फिल्मों को शुरुआत से ही सिनेमाघरों में रिलीज करने का चलन चला आ रहा है. चुकी पुरे देश में लगे लॉक डाउन की वजह से सभी थिएटर बंद हैं. ऐसे में फिल्म मेकर्स अपनी फिल्मों को नुकसान से बचाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का रुख कर रहे हैं.

हाल ही में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘विद्या बालन’ की फिल्म शकुंतला देवी के अमेजन प्राइम पर रिलीज होने का ऐलान किया गया था. अब PVR सिनेमाज ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की रिलीज को ध्यान में रखते हुए एक बयान जारी किया है.

इस बयान के जरिए उन्होंने फिल्म मेकर्स ने निवेदन किया है कि वे अपनी फिल्मों की रिलीज को थिएटर खुलने तक थाम कर रखें. उन्होंने लिखा, ‘PVR में दर्शकों को एक फिल्मकार की मेहनत दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है. कोविड-19 की वजह से सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. लेकिन हमें विश्वास है कि जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो सिनेमा के दीवानों को थिएटर जाकर फिल्में देखने का मन जरूर होगा.’

इसके साथ ही उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि ‘हमें प्रोड्यूसर्स के अपनी फिल्मों को सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की बात पसंद नहीं आई है. हम उम्मीद करते हैं कि प्रोड्यूसर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों के खुलने तक रोके रखने की रिक्वेस्ट पर विचार करेंगे.’

Exit mobile version