News NewsAbtak

बॉम्बे HC ने सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और बाशि‍त को 29 सितंबर तक का दिया झटका

सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग मामले को लेकर नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के अलावा सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और बाशि‍त परिहार को भी एनसीबी ने गिरफ्त में रखा है। अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और बाशि‍त परिहार की जमानत याचिका पर सुनवाई 29 सितंबर तक के लिए टाल दी है।

मीडिया ख़बरों के मुताबिक कोर्ट में न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल ने कहा कि ड्रग्स तस्करी एक बेहद गंभीर मुद्दा है और किसी व्यक्ति के पास से ये बरामद नहीं होने पर भी एनसीबी उसकी जांच कर सकता है। उन्होंने वकीलों से अदालत के समक्ष एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 (ए) और 37 पर विशेष रूप से दलील पेश करने को कहा।

एनसीबी का कहना है कि दीपेश सावंत को ड्रग्‍स मुहैया कराने और उसकी खपत में बड़ी भूमिका थी। एजेंसी ने शौविक और मिरांडा को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनडीपीएस कानून के तहत गिरफ्तार किया था।

वहीं, रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की धारा 89 (c), 20 (b), 27 (a), 28 और 29 के तहत गिरफ्तार किया है। उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भायखला जेल भेज दिया है। वह 22 सिंतबर तक जेल में रहेंगी।

Exit mobile version