सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह ने केस और मुंबई पुलिस पर सवाल उठाया हैं. नीरज सिंह ने कहा कि जब मीतू के कहने पर सुशांत के घर का स्टाफ उनकी बॉडी को उतार रहा था तब कोई वीडियो क्यों नहीं बनाया गया? जब पुलिस पहुंची उसके बाद वीडियो बनाया गया था. तब तक सुशांत की बॉडी को नीचे उतार लिया गया था.
नीरज सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आखिर सुशांत के कमरे को जांच के बाद ठीक से सील क्यों नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक टीम के लिए कमरे को सील किया गया था. जब उन्होंने सबूत इक्कट्ठे कर लिए तो सर परिवार से पूछकर कमरे की सील क्यों हटाई गई? साथ ही परिवार को सुशांत का समान क्यों ले जाने दिया गया.
ख़बरों की माने तो नीरज ने सवाल उठाया है कि परिवार के सदस्य के बोलने पर उन्होंने ऐसा किया जबकि उन्हें पुलिस का इंतजार करना चाहिए था. पुलिस को मीतू के पति ओ पी सिंह ने बुलाया था. नीरज ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए निशान पर किसी प्रकार के रिपोर्ट में ज़िक्र ना होने पर भी सवाल उठाया है.
पोस्टमोर्तेम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के शरीर पर कोई निशान नहीं पाए गए. उन्हें कोई इंटरनल या एक्सटर्नल इंजरी नहीं हुई थी. उनके विसरा में कोई जहर नहीं मिला. शरीर में भी नहीं और उनके नाखून भी साफ थे.