सपना हुआ पूरा, चेतना को प्लस साइज मॉडल का खिताब
Stary Side

सपना हुआ पूरा, चेतना को प्लस साइज मॉडल का खिताब

सोमप्रकाश शिवम, मुंबई ब्यूरो
राजधानी दिल्ली के एक होटल में मवेन मिस प्लस साइज वेस्ट इंडिया 2019 का भव्य आयोजन किया गया. हमारे देश में इस तरह का कंपटीशन पहली बार देखने को मिला, जिसमें प्लस साइज खूबसूरत मॉडल्स को तरजीह दी गई. जो कल तक साइज के चलते साइड लाइन किए जाते रहे हैं उन प्रतिभाओं को इस खास कंपटीशन का हिस्सा बनने का सुअवसर हासिल हुआ. वैसे तो खूबसूरती का पैमाना दुबली पतली छरहरी काया को खूंटे से बंधक बना देखा गया है. हेल्दी लड़कियां को आज हमारे समाज में भी अलग नजरिए से देखा जाता है. उन पर हमेशा वजन घटाने का दबाव बना रहता है. ऐसे में प्लस साइज मॉडल्स की यह अपने आप में एक अनूठी प्रतियोगिता कई मायने से हमारे समाज को जागरूक करने में सहायक सिद्ध हुई है. इस कंपटीशन का आयोजन लुधियाना के हरदीप अरोड़ा द्वारा कराया गया. पैन इंडिया से तकरीबन 2000 मॉडल्स ने अप्लाई किया था, जिसमें से 80 युवतियों ने इसमें शिरकत किया, जिनमें से 6 फाइनलिस्ट की गई, जिसमें मध्य प्रदेश के सागर से ताल्लुक रखने वाली मॉडल चेतना चैहान को मवेन मिस प्लस साइज वेस्ट इंडिया 2019 के खिताब से नवाजा गया.

प्लस साइज मॉडल्स का खिताब जीतने वाली चेतना वर्तमान में देश की पहली मॉडल्स बन चुकी हैं जिन्होंने यह खिताब अपनी मनमोहक अदाओं व खूबसूरती के चलते अपने नाम कराया है. आपको बता दें चेतना चैहान इस प्रतियोगिता के लिए पिछले 1 साल से खासी तैयारी कर रही थी और अब इस प्रतियोगिता द्वारा क्राउन जीतकर वह प्लस साइज मॉडल्स के लिए एक रोल मॉडल बनकर उभरी हैं. चेतना का मानना है कि प्लस साइज की मॉडल्स के अंदर भी टैलेंट हो सकता है वह भी रैंप कर सकती है बस इसी उम्मीद और विश्वास के साथ उन्होंने इस फील्ड को चुना. चेतना कहती हैं कि मेरे स्केल्स और मेरे टैलेंट को आज अवसर मिला इसके लिए वह इस कंपटीशन के ऑर्गेनाइजर की हृदय से शुक्रगुजार हैं. आपको बता दें प्लस साइज होने के बावजूद भी चेतना बेहद खूबसूरत हैं और वह पिछले 8 वर्षों से मायानगरी मुंबई में अपने सपनों को उड़ान देने के लिए प्रयासरत हैं. चेतना अब तक कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. चेतना मॉडलिंग जगत के साथ-साथ फिल्म जगत में भी इतिहास लिखने की पुरजोर कोशिश कर रही है, जिसके लिए वह है ना तो अपना वजन घटाना चाहती हैं और ना ही कोई शॉर्टकट अपनाना चाहती हैं. उनका मानना है कि वह जैसी है वैसी ही परिपूर्ण हैं. फिलहाल उसमें परिवर्तन की कतई गुंजाइश नहीं है. वर्तमान में एक अखबार में कार्यरत हैं. वहीं इस खूबसूरत प्रतियोगिता में खूबसूरती के चार चांद लगाने के लिए जूरी मेंबर के तौर पर मशहूर टीवी अदाकारा डेलनाज ईरानी भी उपस्थित रहीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X