Corona Effect: पोस्टपोन हुआ Cannes Film Festival 2020
News NewsAbtak

Corona Effect: पोस्टपोन हुआ Cannes Film Festival 2020

दुनिया का सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स ’73वें कान्स फिल्म फेस्टिवल’ को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया है. 73वें कान्स फिल्म फेस्टिवल इस बार 12 से 23 मई के बीच आयोजित होने थे. दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की वजह से ऑर्गनाइजर्स ने तारीख आगे खिसका दी है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 19 मार्च को किए गए ट्वीट में लिखा गया- ‘हेल्थ क्राइसिस और फ्रांस व दुनिया भर में बन रहे हालातों को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 12 से 23 मई के बीच आयोजित नहीं किए जाएंगे.’

ऑर्गनाइजर्स अब इस फ्रेंच रिवेरा फेस्टिवल को जून के आखिरी या जुलाई की शुरुआत के बीच कहीं आयोजित करने के बारे में विचार कर रहे हैं. इस कार्यक्रम की सिलेक्शन प्रोसेस पर ऑर्गनाइजर पिछले कई हफ्तों से काम कर रहे थे.

ये फ्रांस और दुनिया भर के लिए ये एक महामारी वाली स्थिति है ऐसे में सभी की सेहत का ध्यान रखना ऑर्गनाइजर्स की नैतिक जिम्मेदारी थी. बता दें कि इस फेस्टिवल में दुनिया भर की फिल्में और शॉर्ट फिल्में हिस्सा लेती हैं. देखना होगा कि अगली तारीख का ऐलान कब होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X