#Lockdown : अक्षय कुमार ने गुस्से में कहा, कुछ लोगों का दिमाग हिल गया है
Bollywood NewsAbtak

#Lockdown : अक्षय कुमार ने गुस्से में कहा, कुछ लोगों का दिमाग हिल गया है

Akshay Kumar-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लोगों से हाथ जोड़कर विनती की है कि विश्वस्तरीय महामारी कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए केंद्र सरकार ने जो लाॅकडाउन (Lockdown) लागू किया है, उसे फाॅलो करें और किसी भी हाल में अपने घरों से नहीं निकलें।

सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाथ जोड़ते हुए फैंस से कहा कि हर बार में अपनी बात प्यार से बोलता हूं, पर आज क्या हो गया है कुछ लोगों को। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन (Lockdown) में घर से बाहर किसी हाल में नहीं निकलें। उन्होंने कहा कि अरे यार, दिमाग हिल गया है क्या कुछ लोगों का। लाॅकडाउन का मतलब किसे नहीं पता है। अरे यार लाॅकडाउन का मतलब होता है घर पर रहो। ज्यादा बहादुर क्यों बन रहे हो। सारी अकल धरी की धरी रह जाएगी। यार अकल का इस्तेमाल करो। उन्होंने कहा कि अगर ध्यान नहीं रखोगे तो खुद तो जााओगे ही, घर के लोग भी अस्पताल चले जाएंगे।

अक्षय कुमार ने कहा कि मैं फिल्मों में बहुत स्टंट करता हूं। पहाड़ से कूदता हूं, गाड़ी से छलांग लगा लेता हू, पर इस खबर से हर कोई डरा हुआ है। जान सूखी हुई है। मजाक नहीं है। इस बीमारी के आगे पूरी दुनिया का दिगाग हिला हुआ है। जबतक सरकार कह रही है, घर पर बैठे रहो। यह कोरोना के खिलाफ जंग है। अगर कोई जंग होता तो मैं खुद कहता कि उठो वीरो, देश के लिए लड़ो। पर, यह कोई हल्के में लेने वाली बात नहीं है। जब तक सरकार घर से बाहर निकलने नहीं बोल रही है, तब तब अपने अपने घरों में ही रहो। लास्ट में उन्हांेने कहा कि मैं फिर से पूछुंगा कि आपलोग खिलाड़ बनें या बेवकूफ।

https://www.instagram.com/tv/B-HPzBRn9pD/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X