#DilBechara : मुकेश छाबड़ा ने कहा, आज जितना खुश हूँ, उतना ही गम भी है!
Box Office Celeb Speaks

#DilBechara : मुकेश छाबड़ा ने कहा, आज जितना खुश हूँ, उतना ही गम भी है!

Mukesh Chhabra's Film Dil Bechara

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की अंतिम फ़िल्म दिल बेचारा (Dil Bechara) के रिलीज होने पर एक शख्स है जो खुश भी है और दुखी भी। यूँ कहें कि ख़ुशी से ज्यादा गम है। यहाँ बात हो रही है कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) से फिल्म निर्देशक बने मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) की। जी हाँ, दिल बेचारा मुकेश की पहली निर्देशित फिल्म है। यह फिल्म सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म होगी, तो संजना संघी (Sanjana Sanghi) इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं।

अपनी फिल्म रिलीज से पहले एक बातचीत में मुकेश छाबड़ा कहते हैं कि आज उसका साथ नही हैं कि मैं उसके बगल बैठकर सुकून दे दो पल बिता सकूं। आज नही हैं वो मौका कि कहीं किसी शहर के गलियारों में घूमकर उसके साथ खाने का मजा उठा सकूं। आज नहीं हैं वो तेज नजरें, जिसके नजरिए से मैं तारों को देख सकूं। भले गम चाहे जो भी हो, पर मेरा भाई कल भी था, आज भी है और हमेशा रहेगा। मेरे लिए सुशान्त कभी था ,नहीं हो सकता और न ही कभी होगा , मैं उसे आज में ही महसूस करता हूं। मुकेश कहते हैं उसका भोलापन, उसकी मस्ती, किताबी ज्ञान, हर काम को मुकम्मल करने की उसकी लगन ये सबसे परे हैं।
बात दें कि मकेश छाबड़ा की सुशान्त से पहली मुलाकात काय पो छे के कास्टिंग के दौरान अंधेरी के एक कॉफ़ी शॉप में हुई उसकी चार्म और सच्चाई मेरा दिल लुभा गुई। मुकेश कहते हैं कि मैंने फ़िल्म पीके में भी उसका ऑडिशन देखा था वो अपने आप मे कमाल का अभिनेता हैं। उसके बाद हम बहुत बार मिलने लगे और गहरी दोस्‍ती हो गई। वो मुझे हमेशा भाई कहता था। भाई अगला सीन कब करना है, भाई ये कैसे ,भाई वो कैसे, हर बात पर ‘भाई- भाई’ ,उसकी आवाज़ें हमेशा मेरी कानों में रहेंगी। वे कहते हैं मुझे सुशान्त के साथ बिताए हुए हर पल बहुत अच्छे से याद हैं किस किस लम्हे की बात करूं, एक किताबें भर जाएंगी”।

सुशांत और मेरे बीच तालमेल बहुत अच्छा था। हम वास्तव में हमेशा से एक-दूसरे को स्ट्रेस बस्टर मानते थे। जब भी हमें मौका मिलता था हम सेट पर नाचते और गाते थे। एक दूसरे के साथ ढेर सारी मस्ती करते थे।

मुकेश कहते हैं सुशान्त को शाहरुख सर बहुत पसंद थे। वो अक्सर उनके फ़िल्म के गानों पर डांस करते थे। उनकी फिल्मों की डायलॉग बोलते थे। चूंकि फ़िल्म दिल बेचारा एक बहुत ही भावनात्मक फ़िल्म हैं जिसके बहुत से दृश्य काफी गंभीर रहते थे तो हर एक सीन के शूट के बाद सुशांत, माहौल को हल्का करने के लिए शाहरुख सर के फिल्मी गाने पर स्पीकर लगाकर डांस करते। हमने तो साथ में पागलों जैसे डांस किए हैं। उनके वीडियोज हमारे पास हैं। जिस अंदाज में सुशान्त शाहरुख सर के फ़िल्म का डायलॉग बोलते थे वाकई एक सच्चा चहेता था वो।
दिल बेचारा की शूटिंग के दौरान की बातें शेयर करते हुए मुकेश छाबड़ा कहते हैं सुशान्त और मेरे बीच तालमेल बहुत अच्छा था। हम वास्तव में हमेशा से एक-दूसरे को स्ट्रेस बस्टर मानते थे। जब भी हमें मौका मिलता था हम सेट पर नाचते और गाते थे। एक दूसरे के साथ ढेर सारी मस्ती करते थे। उसके जोक्स करना, एक एक बात पर हंसी का माहौल बनाना, सेट पर क्रिकेट खेलना ये सब खूब होता था। बारिश में हम दोनो भीगने निकल जाया करते थे। फ़िल्म में हमने एक साइड कार वाली बाइक का इस्तेमाल किया है, शूटिंग के बाद हम दोनो उसपर बैठकर जय और वीरू की तरह गाना गाते थे।
मुकेश कहते हैं कि सुशान्त का किताबी ज्ञान सबसे परे था। वो अपने सपनों पर यकीन करता था और उसे पूरा करता था। उसे तारों से बड़ा प्यार था । जमशेदपुर में फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हम जिस होटल में रुके थे उसके छत पर सुशांत ने मुम्बई से अपना टेलव्स्कोप, जो बहुत बड़ा था उसे अलग से ट्रांसपोर्ट करके मंगवाया था। हर रात को छत पर जाकर वो हमें तारों के बारे में विस्तार से बताता और दिखाता था, धीरे-धीरे करके हमे भी थोड़ा समझ आने लगा था, हम उससे किसी और तारे के बारे में पूछते तब वो अपने लैपटॉप पर खोजकर फिर आकाश में उसका पता लगाकर टेलिस्कोप से उसे देखकर हमे भी दिखाता था। वो बहुत बुद्धिमान था। उसकी परख बहुत भेदक थी। अगर किसी स्क्रिप्ट पर जरूरत होती तो वो मुझे रचनात्मक सलाह देता था। मैंने उससे बहुत कुछ सीखा। बहुत कम लोग जानते हैं कि सुशान्त ने ही मुझे फ़िल्म बनाने का कॉन्फिडेंस दिया था। उसने हर बड़े से बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया । वो अपने आप मे एक इंस्टिट्यूट हैं। अगर मैं फ़िल्म दिल बेचारा नही बनाता कोई और भी बनाता तो मेरी पहली फ़िल्म में सुशांत ही हीरो होते।

https://www.instagram.com/tv/CC-XGrHgtii/?igshid=12ie1cs8ilzez

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X