दिशा सालियान SuicideCase में ऑटोप्सी पर उठ रहे सवाल, आखिर दो दिन की देरी का क्या है राज
News NewsAbtak

दिशा सालियान SuicideCase में ऑटोप्सी पर उठ रहे सवाल, आखिर दो दिन की देरी का क्या है राज

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान सुसाइड केस के 56 दिन पर उनकी ऑटोप्सी रिपोर्टस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि, सालियान केस में महत्वपूर्ण फोरेंसिक सबूतों को अनदेखा किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा की ऑटोप्सी उनकी मौत के दो दिन बाद की गई थी। ख़बरों के अनुसार, क्लिनिंग तथ्य फोरेंसिक सर्जन और पुलिस के दृष्टिकोण के बारे में गंभीर चिंताएं उठा रहे हैं। दिशा की मौत के दो दिन बाद पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान पोस्टमार्टम की ना तो कोई तस्वीर है और ना ही वीडियो रिकॉर्डिंग की गई।

दिशा की मौत 8 जून की रात 2 बजे (2 am) हो गई थी, लेकिन उसका पोस्ट-मॉर्टम दो दिन बाद यानि 11 जून को किया गया था। ऑटोप्सी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि ‘सिर पर चोट, कई तरह की चोटें (अप्राकृतिक)’ और ‘मल्टीपल इंजुरीज’ का जिक्र किया गया।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि, 2 दिन लेट करना पुलिस की लापरवाही है और उन्हें जवाब देना चाहिए। सेक्शुअल असॉल्ट के इंडिकेशंस हैं इसीलिए उन्होंने बायलॉजिकल सैंपल्स कलेक्ट किए हैं। जबकि क्लोथ मटीरियल और नेल स्क्रैपिंग को इग्नोर कर दिया । कोई भी फॉरेंसिक सर्जन क्राइम सीन पर नहीं गया और ना ही क्राइम सीन की डमी टेस्ट किया गया। दूसरी ओर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि, दिशा ने जो कपड़े पहने थे उनकी ना तो कोई जांच की गई और ना ही उन कपड़ों से निशान इकट्ठा कर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में भेजे गए।

दिशा की पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके शव का ऑटोप्सी करने वाले डॉक्टरों ने उसके शरीर पर कई तरह की अप्राकृतिक चोटों का उल्लेख किया है। दिशा सालियान के सिर पर गहरी चोट तो थी है, उसके शरीर पर कई अप्राकृतिक चोट के निशान भी मौजूद थे। जो पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट सामने आई है, उसमें उसके शरीर पर जख्म के निशानों की पूरी डीटेल मौजूद है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता नारायण राणे ने मंगलवार को दावा किया था कि दिशा की रेप के बाद हत्या की गई है। सोशल मीडिया पर भी दिशा सालियान की संदिग्ध मौत को सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत से जोड़ा भी जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X