सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी (ED) लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है। अब इस कड़ी में ईडी ने मुंबई पुलिस से सुशांत केस से जुड़े सभी बयानों की कॉपी मांगी है। साथ ही डिजिटल सबूत जिसमें सुशांत का लैपटॉप, फोन, आई-पैड और बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे भी शामिल हैं।
हालांकि सुशांत केस में मुंबई पुलिस का रवैया पहले से ही बहुत सकारात्मक नहीं बताया जा रहा है। इतना ही नहीं मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिकायत में शामिल लोगों को लेकर पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है।
गौरतलब हो कि सुशांत के पिता द्वारा की गई एफआईआर में सैमुअल मिरांडा का नाम भी शामिल है। इससे पहले ईडी की तरफ से ये खुलासा किया गया था कि सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी रिया चक्रवर्ती के अलावा सैमुअल मिरांडा को भी थी। उनके पास भी सुशांत के एटीएम के पिन-पासवर्ड थे।
ख़बरों की माने तो ईडी ने बताया है कि सैमुअल ने सुशांत के अकाउंट से एटीएम के जरिए कई बार पैसे निकाले। 20 हजार की छोटी-छोटी रकम करके लगभग 2 लाख रुपए सैमुअल ने निकाले थे। वो अक्सर इस तरह सुशांत के अकाउंट से पैसे निकाला करता था और अब इस तरह के खुलासे के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।