SSR आत्महत्या मामले में ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा नोटिस
News NewsAbtak

SSR आत्महत्या मामले में ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा नोटिस

Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput on NCB Chargesheet-FIlmynism

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है. ईडी ने रिया को पूछताछ के लिए 7 अगस्त के दिन मुंबई दफ्तर में बुलाया है.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता द्वारा बिहार पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत से उत्पन्न धनशोधन मामले के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार को पूछताछ के लिए सम्मन किया है.

चक्रवर्ती के पेश होने पर उनसे राजपूत के साथ उनकी मित्रता, संभावित व्यापारिक लेनदेन और उनके बीच पिछले कुछ वर्षों के दौरान हुए घटनाक्रमों के बारे में पूछताछ की जाएगी. उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जाएगा.

यह सम्मन उस धनशोधन मामले से जुड़ा है, जो ईडी ने गत 31 जुलाई को बिहार पुलिस की प्राथमिकी के आधार पर दर्ज किया था, जिसमें राजपूत के पिता के के सिंह (74) ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर बॉलीवुड अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि ईडी ने पिछले दिनों ही रिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इससे पहले एजेंसी सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant, CA) रहे संदीप श्रीधर से वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ कर चुकी है. जांच एजेंसी की एक टीम सोमवार (3 अगस्त) को चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर के घर भी पहुंची थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X