News NewsAbtak

कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

मुंबई की महाराष्ट्र पुलिस ने बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर फीमेल असिस्टेंट कोरियोग्राफर ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामला की शिकायत मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.

ख़बरों की माने तो रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गणेश आचार्य भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (आईएफटीसीए) के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई में स्थित आईएफटीसीए के कार्यालय और मुक्ति रिहर्सल हॉल में बुलाया करते थे.

मीडिया में आये रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने इसके बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रीय महिला आयोग की इकाई को बताया कि आचार्य फिल्म इंडस्ट्री में काम से उन्हें वंचित कर रहे हैं और इनकम के लिए कमीशन की मांग कर रहे हैं. शिकायत में इस बात का भी दावा किया गया है कि जब भी महिला आचार्य के ऑफिस में पहुंची हैं, उन्होंने उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए पाया है.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब आचार्य को उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं.

ANI मीडिया को दिए इंटरव्यू में कोरियोग्राफर आचार्य ने अपनी सफाई में कहा, ”ये सभी गलत और मनगढंत कहानियां हैं और मेरे खिलाफ एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं.”

Exit mobile version