News NewsAbtak

करण जौहर की ‘तख्त’ आई खतरे में, सोशल मीडिया पर #BoycottTakht हो रहा ट्रेंड

बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) की आगामी फिल्म ‘तख्त’ विवादों में फंस गई है. फिल्म के पटकथा लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के खिलाफ ट्वीट किया, जिसके बाद से कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. ट्विटर पर #बॉयकॉटतख्त शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है.

मीडिया ख़बरों के अनुसार, हुसैन का ट्विटर अकाउंट लॉक्ड है, लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट, जिसमें ‘हिंदू आतंकवाद’ लिखा है, वह लोगों के बीच वायरल हो रहा है. बहुसंख्यक ट्वीट में फिल्मकार करण जौहर से यह मांग की जा रही है कि हैदरी को फिल्म की टीम से हटाया जाए, वरना वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे, हालांकि अभी इस पर जौहर की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.

एक यूजर ने लिखा कि ‘शेम ऑन धर्मा मूवीज’. एक यूजर ने लिखा कि ‘क्या हमें ऐसे आदमी की फिल्म देखनी चाहिए जो हमारी पूरी कौम को गाली दे रहा है’. एक ने लिखा कि ‘हमें पता है कि ऐसे लोगों पर कोई असर नहीं पड़ता.इन्हें सबक सिखाने का तरीका यही है कि इनके दिए प्रोडक्ट को ही खरीदना बंद कर दें.’

Exit mobile version