सीधी बात, नो बकबास: जब लड़की लोग को अक्ल आती है, तो सब उसे ‘पगलैट’ कहते हैं!
Bollywood News & Gossips

सीधी बात, नो बकबास: जब लड़की लोग को अक्ल आती है, तो सब उसे ‘पगलैट’ कहते हैं!

Pagglait teaser out-Filmynism

इस साल सिनेमाघरों में तो फिल्में रिलीज हो ही रही हैं, ओटीटी प्लेटफाॅर्म (OTT Platform) पर भी कई अच्छी फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है पगलैट। नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 26 मार्च को रिलीज हो रही पगलैट (Pagglait) का ट्रेलर जारी कर दिया गया। यह कहानी दरअसल एक #पगलैट टाइप लड़की सान्या मलहोत्रा (Sanya Malhotra) की है, जो अपने मन से अपने अनुसार जिंदगी जीना चाहती है।

पगलैट (Pagglait) में सान्या मलहोत्रा (Sanya Malhotra) ‘संध्या’ के किरदार में है। शादी के कुछ दिन बाद संध्या के पति की मौत हो जाती है। पूरा परिवार और रिश्तेदार जहां गम मना रहे हैं, वहीं संध्या ऐसे बर्ताव कर रही है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है। हद तो तब लगती है जब उस समय सोशल मीडिया में पति की मौत पर आने वाले कमेंट्स गिन रही है। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब बीमा कंपनी का एजेंट बताता है कि संध्या के पति ने 50 लाख रुपये की पॉलिसी की थी, जिसकी नॉमिनी संध्या है। और फिर शुरू होती है परिवार के लोगों के बीच उठापटक। परिवार चाहता है कि संध्या की शादी घर में ही जाए, जिससे घर का पैसा घर में रहे। वहीं, संध्या अपनी जिंदगी जीना चाहती है। ट्रेलर में एक बेहतरीन डायलाॅग है जो आपको बहुत पसंद आएगी। वो है- जब लड़की लोग को अक्ल आती है, तो सब उसे पगलैट कहते हैं।

बता दें कि अपकमिंग फिल्म पगलैट (Pagglait) का लेखन-निर्देशन उमेश बिष्ट ने किया है। फिल्म में रघुबीर यादव, आशुतोष राणा, शीबा चड्ढा, राजेश तैलंग जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे। बीमा एजेंट के रोल में शारिब हाशमी और वकील के किरदार में शायोनी गुप्ता स्पेशल एपीयरेंस में हैं। पगलैट, समाज में परम्पराओं के नाम पर लड़कियों की सोच पर पहरेदारी और इससे बगावत का संदेश देती है। फिल्म का ट्रीटमेंट हल्के-फुल्के अंदाज में रखा गया है। सान्या मल्होत्रा पिछले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म लूडो और अमेजन प्राइम वीडियो पर आयी शकुंतला देवी में भी नजर आयी थीं। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा वाकई अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाएंगी। यह फिल्म लोगों को जरूर पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X