बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक बासु चटर्जी का निधन, फिर टूटा बॉलीवुड पर दुखों का पहाड़
Box Office News

बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक बासु चटर्जी का निधन, फिर टूटा बॉलीवुड पर दुखों का पहाड़

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री दिग्गज निर्देशक बासु चटर्जी की निधन की ख़बर सोशल मीडिया पर लहर तरह की दौड़ गई है. उनका निधन गुरुवार को 93 वर्ष की आयु में हुआ. बासु चटर्जी के निधन की जानकारी फिल्म प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने ट्वीट कर दी.

दरअसल बासु चटर्जी ( Basu Chatterjee) का जन्म अजमेर में हुआ था. फिल्मों में बासु चटर्जी के योगदान के लिए 7 बार फिल्म फेयर अवॉर्ड और दुर्गा के लिए 1992 में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था. 2007 में उन्हें आईफा ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था. 1969 से लेकर 2011 तक बासु दा फिल्मों के निर्देशन में सक्रिय रहे.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोशल मीडिया के जरिए बासु चटर्जी को श्रद्धाजंलि दी. उन्होंने लिखा, ‘ महान फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक बासु चटर्जी के निधन का दुख है. उन्होंने हमें ‘छोटे सी बात’, ‘चितचोर’, ‘रजनीगंधा’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘रजनी’ जैसे कई अच्छी कृतियां दीं. उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना है.’

अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करके बासु चटर्जी को याद किया. उन्होंने ‘रिम झिम गिरे सावन’ को यादगार बताया. इसके अलावा अनुपम खेर ने वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बासु के साथ अपने का अनुभव बताया. अनिल कपूर ने भी श्रद्धाजंलि दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X