Swara Bhaskar के खिलाफ FIR दर्ज, Social Media के जरिये धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप!
Bollywood NewsAbtak

Swara Bhaskar के खिलाफ FIR दर्ज, Social Media के जरिये धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप!

FIR on Swara-Bhaskar-Filmynism

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) पर धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। स्वरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट (Swara Bhaskar Tweet) पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो बाद में फेक निकला। इस पोस्ट के स्वरा पर कार्रवाई की मांग उठने लगी। शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया हैंडल पर स्वरा के लाखों फॉलोअर्स हैं, ऐसे में सेलेब्स को जिम्मेदार होना चाहिए। बता दें कि स्वरा अक्सर ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर बिंदास लिखने के कारण चर्चा में रहती हैं।

स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि एक बुजुर्ग को वंदे मातरम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी वजह से लोगों ने उसकी दाढ़ी काट दी और पिटाई की। इस वीडियो में धर्म विशेष नारे लगवाने की भी बात कही गई। बाद में ये बातें झूठी निकलीं और मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि ताबीज को लेकर विवाद हुआ था और बुजुर्ग के साथ मार-पीट करने वाले लोग भी एक ही समुदाय के थे। इसके बाद स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं। इसके बाद तो स्वरा भास्कर पर बोलने वाले जैसे टूट पड़े। ऐसे भी स्वरा भास्कर अक्सर ही सरकार विरोधी बयान देती रहती हैं, जिससे उनपर बोलने वाले कुछ से कुछ बोलते रहते हैं।

शिकायकर्ता के अनुसार, आईपीसी की धारा 153, 153ए, 295ए, 505, 120बी और 34 के तहत अपराध किया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उपलब्ध स्पष्ट जानकारी के बावजूद, उपरोक्त उपयोगकर्ताओं ने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिकता और धर्मों के बीच नफरत फैलाने के लिए किया।

हालांकि इसके बाद भी स्वरा (Swara Bhaskar) नहीं रुकीं औरएक और ट्वीट करते हुए लिखा- आर डब्ल्यू और संघी लगातार मेरी टाइमलाइन पर उल्टी कर रहे हैं। क्योंकि गाजियाबाद पुलिस ने 3 एक ही समुदाय के लोगों के नाम लिया है। मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर है। जो शख्स कैमरा में नजर आ रहा है, वह बूढ़े शख्स पर जोर डाल रहा है। मेरे भगवान ने ये बहुत गलत रचना की है। मैं शर्मसार हूं और आपको भी होना चाहिए। स्वरा भास्कर का यह ट्वीट वायरल हो गया है और लोग इसके बारे में लिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X