Box Office First Look & Poster

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘प्रभास 20’ का फ़र्स्ट लुक जारी

बाहुबली फेम एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म का टाइटल और लुक पोस्टर 10 जुलाई को रिलीज किया जाएगा. इस मूवी को राधा कृष्ण कुमार ने डायरेक्ट किया है. पोस्टर के बीचो बीच एक घड़ी के साथ ‘फर्स्ट लुक’ लिखा हुआ है और घड़ी की सुई 10 बजे की ओर इशारा कर रही है.

इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े नजर आएंगी. पूजा हेगड़े मूवी में प्रिंसेस के रोल में नजर आ सकती हैं. इसके अलावा इस फिल्म में भाग्यश्री, मुरली शर्मा, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और सथ्यन नज़र आएगी।

ये मूवी तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज की जाएगी. यूवी क्रिएशन ने भी फिल्म से जुड़ी ये अहम जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. खबरों के मुताबिक, ये एक पीरियड लव स्टोरी होगी. जो कि इटली के बैकड्रॉप पर बेस्ड होगी.

इससे पहले प्रभास की फिल्म साहो रिलीज हुई थी. मूवी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी नजर आए थे. प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर दिखी थीं. लेकिन भारी भरकम बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. मूवी को क्रिटिक्स ने खराब रिव्यू दिए थे.

Exit mobile version