हॉलीवुड पर छाया Coronavirus का साया, एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी हुईं शिकार
News NewsAbtak

हॉलीवुड पर छाया Coronavirus का साया, एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी हुईं शिकार

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब भयंकर महामारी का रूप ले लिया है जिसका का असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है। इसको देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO (World Health Organisation- WHO) ने इसे महामारी का दर्जा दे दिया है।

इस महामारी से जहाँ पूरा विश्व चपेट में आ रहा है वही अब सेलेब्स पर भी इसका असर पड़ रहा है। ताजा खबर के मुताबिक हॉलीवुड के एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) को हाल ही में पता चला की वे दोनों ही कोरोनावायरस (Coronavirus) से ग्रसित हैं। इस बात की जानकारी हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स ने ट्विटर के जरिए दी।

उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि वह इन दिनों फिल्म के निर्माण के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। अपनी पोस्ट में हॉलीवुड अभिनेता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए ही उन्हें बुखार हो गया था और कोरोनावायरस के कारण अब उन्हें अलग किया जाएगा, साथ ही उनपर निगरानी भी रखी जाएगी।

बताते चलें कि टॉम हैंक्स (Tom Hanks) और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) ब्रिटेन की हेल्थ मिनिस्टर व कन्सर्वेटिव पार्टी की सांसद नादिन डोरिस के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

मीडिया ख़बरों के मुताबिक उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि डोरिस, कोविड-19 से संक्रमित होने वालीं देश की पहली सांसद हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी हुई, उन्होंने सभी सावधानी बरतनी शुरू कर दी और उन्हें उनके ही आवास में एकांतवास में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X