News NewsAbtak

#IndiaLetsMakeAFilm: करण जौहर की 1 मिनट की फिल्म, आपने रजिस्ट्रेड किया क्या ?

इस कोरोंटाइन टाइम में बाॅलीवुड के डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, नितेश तिवारी, आनंद एल राय, साजिद नाडियाडवाला, दिनेश विजन और महावीर जैन ने मिल कर एक इनिशिएटिव रन किया है जिसका नाम है, इंडिया लेट्स मेक फिल्म।

इसके तहद लोगों को लाॅकडाउन की अपने फोन से एक मिनट का इंट्रेस्टिंग वीडियो बना कर अपलोड करना है। इस काॅनटेस्ट के लिए 21 अप्रैल से पहले एंट्री करानी होगी और विजेता की इस 1 मिनट फिल्म को सभी सोशल मीडिया प्लेटफ्राम्स पर दिखाया जाएगा।

https://twitter.com/karanjohar/status/1250402090372890625

इसका हिस्सा बनाने के लिए कुछ टॉपिक भी सुझाया गया है जिसको ध्यान में रख कर वीडियो बनाना होगा। द गुड साइड ऑफ क्वाॅरंटीन, हम होंगे कामयाब, इनोवेटिव लाॅकडाउन टेल्स, लेट्स फाॅलो द सेफ्टी नाॅर्म्स, हेल्प, केयर एंड करनसर्न इन लाॅकडाउन और थैंकयू आवर फ्रंटलाइन हीरोज जैसे टाॅपिक्स पर ही शाॅर्ट फिल्म बनानी है।

आपको बताते चलें कि इस इनशिएटिव को चेंज विदइन इनिशिएटिव संस्था, मुकेश छाबरा, मोंटो बासी और मौलिक भगत मिल कर प्रमोट कर रहे हैं।

Exit mobile version