News NewsAbtak

एडल्‍ट साइट पर लीक हुए ‘ब्‍लैक कॉफी’ के इंटीमेट सीन

फिल्मी दुनिया से जुड़ा एक बेहद काला सच ‘कास्टिंग काउच’ के कई मामले सामने आये हैं ऐसा ही एक मामला निर्देशक रोशन गैरी का भी सामने आया है. इस मामले में इनका कहना है कि एक ऑनलाइन कंटेंट प्रोवाइड करने वाली एप ने उनके द्वारा बनाई गई वेब सीरीज के एपिसोड्स को एडल्‍ट साइट पर शेयर कर दिया है.

वही इस तरह के धोखे का शिकार हुई एक्ट्रेस काजल भी सामने आई हैं. काजल के फिल्माए गए इंटिमेट सीन के रॉ फुटेज को पोर्न साइट पर डाल दिया गया है. रोशन का आरोप है कि पोर्न साइट पर ये कंटेंट लीक करने का काम ‘उल्लू’ नाम के एप ने किया है.

न्यूज़ 18 डिजिटल को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्‍यू में रोशन ने बताया, ‘ब्लैक कॉफ़ी’ वेब सीरीज एक एप के लिए बनाई थी, जिसमे कुछ इंटिमेट सीन भी थे. जब वेब सीरीज का प्रोमो सामने आया तो उनके दोस्तों ने बताया कि सीरीज का कंटेंट पोर्न साइट्स पर पहले से डाला है.

बता दें कि काजल का आरोप है कि उनके इनटीमेट सीन में किसी और की आवाज डालकर उसे एडल्‍ट साइट्स पर चलाया जा रहा है. निर्देशक रोशन गैर का कहना है कि मैंने इसके विरोध में कानूनी कार्रवाई भी की है. वहीं काजल भी इसके खिलाफ साइबर सेल का रुख कर चुकी हैं.

Exit mobile version