News NewsAbtak

फिर बढ़ी रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत, करना पड़ेगा 20 अक्टूबर का इंतजार

मुंबई की एक अदालत ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत की अवधि मंगलवार को 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी। अभिनेता सुशांत सिह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थों की जांच के सिलसिले में एनसीबी ने इन दोनों को गिरफ्तार किया था।

विशेष अदलत ने इससे पहले अभिनेत्री और उनके भाई की जमानत याचिकाओं को खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए बम्बई उच्च न्यायालय का रूख किया था। उच्च न्यायालय ने उनकी याचिकाओं पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि राजपूत (34) गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने आवास पर मृत मिले थे। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अभिनेता को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के लिए रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ एक मामले की अलग से जांच कर रहा है।

Exit mobile version