‘कैप्टन इंडिया’ बनेंगे कार्तिक आर्यन, हंसल मेहता निर्देशित करेंगे ऐतिहासिक फिल्म
Bollywood Feature & Reviews

‘कैप्टन इंडिया’ बनेंगे कार्तिक आर्यन, हंसल मेहता निर्देशित करेंगे ऐतिहासिक फिल्म

KartikAaryan in Captain India-Filmynism

मशहूर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अब ऐसी ही एक ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। एक्शन व ड्रामा से भरपूर ‘कैप्टन इंडिया’ (Captain India) में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) एक ऐसे पायलट की भूमिका निभाएंगे, जो अपनी बहादुरी और साहस का परिचय देता है। रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा की इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता निर्देशित करेंगे। खबर है यहयुद्धग्रस्त देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन से प्रेरित है।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हंसल मेहता (Hansal Mehta) कहते हैं, कैप्टन इंडिया (Captain India) सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, एक ऐसे पल को फिर से दर्शाएगा, जहां एक आदमी अपने दर्द और पीड़ा को परे रखकर हजारों लोगों की जान बचाता है। उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म में रॉनी स्क्रूवाला और हरमन बावेजा के साथ काम करने की खुशी है और मैं कार्तिक के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हंसल मेहता अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं, साथ ही उनके चाहने वाले भी इसका इंतजार अभी से करने लगे हैं।

हरमन बावेजा ने एक बातचीत में कहा कि कैप्टन इंडिया अपनी कहानी से प्रेरित करती है और सिनेमा का रोमांच भी देगी। एक निर्माता के रूप में इसका काफी समय से इंतजार था। मैं रॉनी स्क्रूवाला, हंसल मेहता और कार्तिक आर्यन जैसे समान रूप से महत्वाकांक्षी टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन इंडिया’ (Captain India) के बारे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कहते हैं, कप्तान इंडिया समान रूप से प्रेरणादायक और रोमांचकारी है और इसके साथ मुझे हमारे देश के इस तरह के ऐतिहासिक अध्याय का हिस्सा बनने के लिए गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। कार्तिक ने कहा कि हंसल सर के काम के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है और उनके साथ सहयोग करने का यह सही मौका था। मुझे पूरा विश्वास है यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।

वहीं, फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला (Ronnie Screwvala) का कहना है कि कैप्टन इंडिया (Captain India) न केवल अब तक के सबसे बड़े मानवीय कार्यों में से एक की कहानी है, बल्कि अदम्य मानवीय भावना के बारे में भी है, जो बाधाओं के बावजूद असफलता से ऊपर उठता है। हंसल मेहता हमारे समय के बेहतरीन फिल्म निर्देशकों में से एक हैं और उन्होंने हमेशा मानवीय कहानियों के वास्तविक सार को खूबसूरती से कैद किया है। यह निश्चित रूप से कार्तिक आर्यन के प्रशंसकों के लिए होगी क्योंकि वह कैप्टन इंडिया के साथ नए क्षेत्र में कदम रख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X