Stary Side

चंपा की खुशबू: सुशील कुमार को मिला ‘ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवाॅर्ड’

Sushil Kumar

कम नहीं हुआ क्रेज: सुशील कुमार के साथ सेल्फी लेते अतिथि.

कौन बनेगा करोड़पति के पहले पांच करोड़ विजेता बिहारी ब्रांड सुशील कुमार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवाॅर्ड दिया गया है. इस मौके पर हिंदुस्तान अखबार पटना के मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून के अलावा बिजनेसमैन खुर्शीद अहमद, सिंगर वागीशा झा, शिक्षिका आभा चौधरी, पत्रकार अमिताभ ओझा, संजीत मिश्रा व पुष्यमित्र को भी सम्मानित किया गया. बता दें कि इस साल से शुरू किए गए इस अवाॅर्ड से सुशील के अलावा कई अन्य प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया गया. नारी नीति फाउंडेशन तथा ब्रांड एनसी की ओर से होटल पनाश में आयोजित एक रंगारंग समारोह के दौरान सुशील को यह अवाॅर्ड दिया गया. समारोह में राज्यसभा सांसद पद्मश्री सीपी ठाकुर तथा बिहार स्टेट वुमन कमिशन की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने यह सम्मान दिया.
पांच करोड़ जीतने के बाद सुशील कुमार रातोंरात स्टार बन गए थे. साधारण परिवार से बिलांग करने वाले सुशील (मंटू कुमार सुशील) अति सौम्य व सीधे हैं. स्टार बनने के बाद भी उनके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया है. आपको बता दें कि इन दिनों सुशील चंपा के पौधे को घर-घर पहुंचाने की अलख जगा रहे हैं. फिल्मिनिज्म से बातचीत में सुशील ने कहा कि हम चाहते हैं हर घर में चंपा के पौधे की खूशबू महके. ग्लोबल बिहार एक्सीलेंस अवाॅर्ड पाकर खुश सुशील ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं नीतीश चंद्रा का तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.

मौके पर हिंदुस्तान अखबार पटना के मशहूर कार्टूनिस्ट पवन टून के अलावा बिजनेसमैन खुर्शीद अहमद, सिंगर वागीशा झा, शिक्षिका आभा चौधरी, पत्रकार अमिताभ ओझा, संजीत मिश्रा व पुष्यमित्र को भी सम्मानित किया गया.

Sushil Kumar


बता दें कि मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार 2019 ग्रैंड फिनाले के दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे. देर रात आयोजित ग्रैंड फिनाले में विनर्स को मिस व मिसेज ग्लोबल बिहार का क्राउन पहनाया गया. मौके पर मौजूद समारोह के आयोजक बिहार के फेमस कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा ने बताया कि बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में कुछ अलग करने वाले सम्मानित लोगों को यह सम्मान दिया गया, जो हर साल दिया जाएगा. अगले साल देशभर से सम्मानित लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा.

Exit mobile version