ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा-यकीन है जल्द ठीक होंगी
Bollywood NewsAbtak

ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने कहा-यकीन है जल्द ठीक होंगी

Kiran Kher-Filmynism

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर (Kiran Kher) इन दिनों ब्लड कैंसर (Blood Cancer) से जूझ रही हैं। पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज मुंबई में चल रहा है। किरण के पति व अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किरण की सेहत अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है। किरण की इस बीमारी का पता चलने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं देने लगे हैं।

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ट्विटर पर लिखा है कि अफवाहों के किसी का भला नहीं होता, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा (Multiple myeloma) हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वो पहले ज्यादा मजबूत होकर बाहर आएंगी। हम खुशकिस्मत हैं कि उनका इलाज कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स कर रहे हैं। वो हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं। उन्हें कई लोग दिल से प्यार करते हैं, इसलिए प्यार भेजते रहिए। उन्हें दिल और दुआओं में रखिए। वो रिकवरी के रास्ते पर हैं। उन्हें प्यार और सहारा देने के लिए सभी का शुक्रिया। अनुपम के इस ट्वीट के बाद लोग उनके लिए दुआएं करने लगे हैं।

पिछले साल 11 नवंबर को चंडीगढ़ में किरण खेर का बायां हाथ टूट गया था। मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उन्हें मल्टीपल माइलोमा है। अभी उनका इलाज चल रहा है।

बता दें, बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी नेता अनिल सूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किरण खेर की सेहत के बारे में सूचना दी थी। उन्होंने कहा था कि वो पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही हैं, इसलिए राजनीतिक गतिविधियों से दूर हैं। इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि किरण को ब्लड कैंसर हो गया है, जिसके बाद गुरुवार को अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की। बता दें कि किरण खेर को ब्लड कैंसर की खबर आते ही बाॅलीवुड से लेकर काॅमन मैन तक ने बधाई देनी शुरू कर दी है।

किरण खेर (Kiran Kher) ने 1983 में पंजाबी फिल्म ‘आसरा प्यार दा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1988 में फिल्म ‘पेस्तोंजी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। वर्ष 1996 में किरण को हिन्दी भाषा में बनी फिल्म ‘सरदारी बेगम’ के लिए पहली बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X