News NewsAbtak

Social media पर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की तस्वीरों पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने दी चेतावनी

बीते कल बॉलीवुड के सुशांत सिंह राजपूत ने अचानक से खुदखुशी कर ली. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी डेड बॉडी की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो रही है. मामला इस कदर ट्रेंडिंग बना की महाराष्ट्र साइबर सेल को इस मामले पर संज्ञान लेना पड़ा.

वही इस मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने चेतावनी जारी की है. महाराष्ट्र साइबर सेल (Maharashtra Cyber ​​Cell) ने एक के बाद एक तीन ट्वीट की है.

महाराष्ट्र साइबर सेल ने इन तस्वीरों को लेकर ट्वीट किया, ‘सोशल मीडिया पर एक चिंताजनक ट्रेंड दिख रहा है. दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की तस्वीर को फैलाया जा रहा है, जो परेशान करने वाला और भद्दा है’.

महाराष्ट्र साइबर लोगों को ऐसी तस्वीर को शेयर करने से परहेज करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि फोटो जो पहले सोशल मीडिया पर फैलाई गई है, उसे हटा दिया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर उनकी डेड बॉडी की तस्वीरें वायरल हो रही थी जिसपर बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने नाराजगी जताई थी.

Exit mobile version