Celeb Fashion

बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल मलाइका ने उड़ाया होश

बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल मलाइका अरोड़ा हमेशा ही अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को घायल करती हैं। फिर वो चाहे वो किसी स्टेज पर हो तो वहां फैंस के दिलों में आग लगना लाजिमी है। ऐसा ही हुआ जब मलाइका अरोड़ा ने डांस इंडिया डांस के फिनाले के लिए लाल गाउन में अपना जलवा बिखेरा।

दरअसल, मलाइका अरोड़ा ने डांस इंडिया डांस के मंच पर लेबनान के डिजाइनर Ziad nakad की डिजाइन की हुई शिमरी ड्बल शेड की इस ड्रेस में लूज फिटिंग आस्तीन से लेकर डीप कट प्लजिंग नेकलाइन हॉट लुक देने के लिए परफेक्ट थी। मलाइका इस ड्रेस की फ्रिल स्टाइल में गजब की खूबसूरत नजर आ रही थीं।

जबकि मलाइका का मेकअप भी इस सुर्ख लाल ड्रेस को और ज्यादा आकर्षक बना रहा था। मलाइका ने इस गाउन के साथ सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक चुनी थी। वहीं एक्सेसरीज में मलाइका ने सांप के डिजाइन का नेकपीस पहना था। जो कि ज्वैलरी डिजाइनर रेनु ओबेरॉय के कलेक्शन में से एक था। जो कि हर किसी की निगाहों को अपनी ओर खींच रहा था।

दरअसल, इस अनोखे नेकपीस को इससे पहले करीना कपूर भी पहने नजर आ चुकी हैं। करीना कपूर ने सांप के डिजाइन वाले नेकपीस को डांस रिएलिटी शो के मंच पर पहना था। जिसमें वो पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में तैयार थीं। वहीं इस ड्रेस के साथ सिंपल स्लीक मेसी बन और न्यूड शेड लिप के साथ करीना ने सांप वाला नेकपीस पहना था। करीना के इस नेकपीस ने पूरी लाइमलाइट चुराई थी।

Exit mobile version