‘पानीपत’ के लिए 1300 डांसरों ने गाया ‘मर्द मराठा’
Bollywood News & Gossips

‘पानीपत’ के लिए 1300 डांसरों ने गाया ‘मर्द मराठा’

अनामिका वर्मा, पटना।
आशुतोष गोवारिकर की अपकमिंग वार एपिक फिल्म पानीपत इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में से एक है. अपनी ऐतिहासिक सेटिंग व राजसी विशाल भव्य सेटों के साथ इस फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही ऑडियंस को अपनी और आकर्षित कर लिया है. पानीपत का पहला गाना मर्द मराठा रिलीज कर दिया गया है. मर्द मराठा को काफी बड़े व्यापक पैमाने पर फिल्माया गया है, जोकि पेशवाई वेशभूषा-माहौल और परिवेश से सज्जित है, इसके बैकग्राउंड में एक भव्य गणेश की मूर्ति है, जिसमें 1300 डांसर्स हैं, जिनमें पुणे के लेजिम डांसर्स और विश्वसनीय बुल डांसर्स भी शामिल हैं.
बता दें कि राजू खान के कोरियोग्राफ किये गए इस सांग की शूटिंग 13 दिनों के दौरान करजत के शनीवार वाडा के रीगल लाइफ-सेट पर की गई, जिसका निर्माण फिल्म के लिए आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया था. हिंदी-मराठी के शानदार मिश्रण के साथ एक फ्रेश सांग मर्द मराठा में अर्जुन कपूर, कृति सनोन, मोहनीश बहल, पद्मिनी कोल्हापुरी जैसे फिल्म के कुछ प्रमुख कलाकारों को दिखाया गया है और यह सांग म्यूजिशियन अजय-अतुल द्वारा कंपोज्ड किया गया है. इस फिल्म के म्यूजिशियन अजय-अतुल ने कहा कि “यह गीत मराठा शासन की समृद्धि का उत्सव मनाता है. इस फिल्म के लिए अभी से ही दर्शकों में एक्साइटमेंट शुरू हो गया है. हर कोई छह दिसंबर का इंतजार कर रहा है.
बता दें कि यह फिल्म पानीपत के मैदान की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जो भारत के इतिहास की सबसे महान लड़ाइयों में से एक है यह लड़ाई 14 जनवरी 1761 को पानीपत में हुई थी. मारधाड़ युक्त बेहतरीन फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन कपूर और कृति सनोन मुख्य भूमिकाओं में हैं, जो 6 दिसंबर को रिलीज होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X