#Lockdown में प्रवासियों के ‘खेवनहार’ बने सोनू सूद अब नौकरी भी दिलाएंगे
Jara Hatke Ye Hui Na Baat

#Lockdown में प्रवासियों के ‘खेवनहार’ बने सोनू सूद अब नौकरी भी दिलाएंगे

Sonu Sood

लाखों लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उनके घर तक पहुंचाकर मजदूरों के दिल में बस चुके बॉलीवुड अभिनेता (Bollywood Actor) सोनू सूद अब उन्हें नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे। सोनू सूद (Sonu Sood) ने ‘प्रवासी रोज़गार’ (pravasirojgar) नामक एक नि: शुल्क ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म शुरू किया है। इसके जरिए लोग अपनी काबिलियत अनुसार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर निर्माण, परिधान, स्वास्थ्य सेवा, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और रसद क्षेत्रों से संबंधित 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के नौकरी के अवसर पता चल सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत 23 जुलाई से होगी। इस पर चौबीसों घंटे हेल्पलाइन उपलब्ध करवाने के साथ साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुवंतपुरम सहित 7 शहरों में माइग्रेशन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं। बता दें कि इसमें परामर्श सत्र, सटीक साक्षात्कार और नौकरी की पेशकश, सुरक्षित परिवहन में सहायता, नियोक्ताओं की मदद से शहरों में आगमन पर समर्थन, प्लेसमेंट और खुद को या किसी और के करियर स्विच को जारी रखने का समर्थन शामिल है।

सोनू सूद के अनुसार “पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोच, योजना और तैयारी की गई है। देश के शीर्ष संगठनों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने में शामिल हैं। वो गैर सरकारी संगठन, परोपकारी संगठन, सरकारी अधिकारी, रणनीतिक सलाहकार, प्रौद्योगिकी स्टार्ट अप हैं। सोनू का कहना है कि ‘देश में 6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।’ इस पहल के बाद से सोनू सूद की दीवानगी एक बार फिर से लोगों के सर चढ़कर बोल रही है।

http://www.pravasirojgar.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X