बिहार के IPS को क्वारनटीन करने पर मुंबई पुलिस आई शक के घेरे में, पटना से दिल्ली तक बवाल
News NewsAbtak

बिहार के IPS को क्वारनटीन करने पर मुंबई पुलिस आई शक के घेरे में, पटना से दिल्ली तक बवाल

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में जांच करने के लिए बिहार से मुंबई पहुंचे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को 15 अगस्त तक के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है.

हालांकि इसके बाद इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में गहमागहमी शुरू हो चुकी है. बिहार पुलिस का कहना है कि पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को होम क्वारंटीन नहीं बल्कि हमारी जांच को रोकने के लिए उन्हें एक तरीके से हाउस अरेस्ट किया गया है.

वहीं, अब इस मामले में सुशांत सिंह की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पूछा है, ‘क्या? क्या ये हकीकत भी है? ड्यूटी पर भेजे गए एक अधिकारी को क्या 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जा सकता है? #JusticeForSushant.’

वही इस मामले में अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपने ट्वीट के सहारे मुंबई पुलिस पर निशाना साधा है. संजय निरुपम ने ट्वीट कर कहा कि लगता है बीएमसी और मुंबई पुलिस पगला गए हैं. सुशांत सिंह मामले की जांच करने आए IPS अफसर विनय तिवारी को 15 अगस्त तक क्वारनटीन कर दिया है तो फिर जांच कैसे होगी ? उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है और कहा है कि विनय तिवारी को रिलीज कराएं और जांच में मदद करें, वरना मुंबई पुलिस पर शक और बढ़ेगा.

BMC द्वारा बिहार के आईपीएस विनय तिवारी (IPS Vinay Tiwari) को मुंबई पहुंचते ही क्‍वारंटीन करने को लेकर अब सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जताई है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे सरकार की तरफ से पूरी सूचना दी है गई है और मामले में हम खुद भी बात करेंगे.

नीतीश ने कहा कि उनके (SP विनय तिवारी) साथ जो कुछ हुआ है वो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि ये पॉलिटिकल बात नहीं है. ये तो सीधे कानूनी जिम्मेवारी है और वो जिम्मेवारी हम निभायेंगे.

इससे पहले बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने ट्वीट करके बताया था कि 2 अगस्त को आईपीएस विनय तिवारी ऑफिशियल ड्यूटी पर पटना से मुंबई पहुंचे. लेकिन रविवार रात 11 बजे बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारनटीन कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X