मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा, बिहार पुलिस को जांच का कोई अधिकार नहीं
Box Office News

मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने कहा, बिहार पुलिस को जांच का कोई अधिकार नहीं

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने आज बिहार पुलिस को लेकर बयान दिया है. उन्होंने सुशांत सिंह केस से जुड़े कई बड़े खुलासे अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए.

मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) ने कहा कि बिहार पुलिस को जांच का अधिकार नहीं है. हमारी जांच सही दिशा में है. मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा, “गुनाह अगर आपके क्षेत्राधिकार से बाहर का है तो हमारी जानकारी के मुताबिक जीरो एफआईआर दर्ज करके केस ट्रांसफर किया जाता है. हमारे हिसाब से यही प्रक्रिया है. बिहार पुलिस ने हमसे दस्तावेज मांगे हैं, इस पर हमने कानूनी सलाह मांगी है.

उन्होंने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि अगर बिहार पुलिस के पास ऐसे कोई लीगल पॉइंट्स हैं तो वे हमसे शेयर करें. गैर-सहयोग का सवाल ही नहीं उठता. हम कानूनी सलाह के रहे हैं. मेरे हिसाब से क्षेत्राधिकार हमारा है, उनके पास कोई लीगल पावर है तो हमें बताएं.

वहीँ कमिश्नर ने कहा कि सुशांत के खातों की जांच और उनके सीए से पूछताछ में अब तक पता चला है कि उनके अकाउंट में कुल तकरीबन 18 करोड़ रुपये थे जिसमें से चार, साढ़े चार करोड़ रुपए अभी भी उनके अकाउंट में एफडी वगैरह में हैं. बाकी के 13-13.5 करोड़ रुपए जो खर्च हुए हैं, उसकी जांच चल रही है. अब तक ऐसा दिख रहा है कि ये पैसे रिया को डायरेक्टली ट्रांसफर नहीं हुआ है.

हालांकि मीडिया द्वारा एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि रिया कहां है. हमने उसे चार बार बुलाया था, वो चारों बार आई थी. सुशांत की एक्स-मैनेजर दिशा सालियान सुसाइड केस के बारे में बताया है कि उस रात 6 लोग मौजूद थे. हमारी जांच चाल रही है. सभी के बयान दर्ज किए गए हैं.

हालांकि इस मामले में सिंह ने मीडिया को बताया है कि, “सुशांत दिशा को जानते भी नहीं थे. दिशा की मौत की खबरों में खुद के नाम से जोड़े जाने को लेकर परेशान थे. उन्होंने कुछ लोगों को ये मेसेज भी भेजा था कि ये दिशा कौन है? हमारे पास मैसेज भी हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X