News NewsAbtak

TikTok स्टार फैजल सिद्दीकी के वीडियो पर NCW का एक्शन

इन दिन TikTok vs यूटूबर का धसमधुसी मचा हुआ है, अब ऐसे में एक और कांड सामने आ गया. दरअसल टिक टॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी मुश्किल में पड़ गए हैं.

मामला चुकी ये है कि जनाब के एक वीडियो को लेकर ट्विटर पर लोगों ने जम कर क्लास लगा दी. अब ट्विटर पर हो रहे हंगामे के बाद इस पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) कार्रवाई करने जा रहा है.

Image Source: Social Media

दरअसल वायरल वीडियो में फैजल एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम कर रहा है. वो अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि उसने तुझे छोड़ दिया, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था? और फिर उसपर कुछ फेंकते हैं. ये एसिड होता है, जिसकी वजह स लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.

Image Source: Social Media

इस मामले को देखते हुए बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्‍गा ने NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और मामले को हाइलाइट किया. इसके बाद रेखा शर्मा ने उन्हें जवाब दिया कि वे इस मामले को पुलिस और टिकटॉक इंडिया तक लेकर जाएंगी.

बता दें कि फैजल सिद्दीकी, टिक टॉक के पॉपुलर स्टार हैं और उनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी के भाई हैं.

Exit mobile version