NewsAbtak

Rapchee पर दिखेगी नीति, अनामिका, अंकिता, प्रतीक व मयंक की Soch

Webseries Soch

नए ओटीटी प्लेटफाॅर्म रैपची (Rapchee) ऐप पर जल्द ही धमाल मचने वाला है. प्रोडक्शन के फील्ड में सालों तक नाम कमाने के बाद धरम गुप्ता ने अनोखी शुरुआत की है. उनकी यह शुरुआत मोबाइल पर फिल्म देखने वालों के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली है. जी हां, अमेजन प्राइम, जी5, हाॅटस्टार आदि प्लेटफाॅर्म के बीच अब दर्शकों को रैपची का बुखार लगने वाला है.
टीके फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा बनाई गई यह वेबसीरीज का निर्देशन किया है विवेक चैहान ने. टॉफेल खान द्वारा निर्मित इस वेबसीरीज सोच को लिखा है जागृत वसदा ने. इस सीरीज के को-प्रोडयूसर हिमांशू ढोलकिया हैं. सबसे बड़ी बात इस सीरीज में जाने माने एक्टर अनामिका सिंह, प्रतीक दीक्षित, मयंक निश्चल, नीति शर्मा और अंकिता खरे दिखाई देने वाले हैं. फिल्मिनिज्म से बातचीत में इस सीरीज के बारे में कास्टिंग डायरेक्टर सोनू सिंह राजपूत ने बताया कि सोच तो बस एक शुरुआत है, अभी कई अच्छी व बेहतरीन वेबसीरीज देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया कि यु़द्धस्तर पर काम चल रहा है.

Neeti Sharma in Rapchee’s Soch


धरम गुप्ता के अनुसार सोच एक बेहतरीन व खूबसूरत लव स्टोरी है. पति व पत्नी के नाजुक व खूबसूरत रिश्ते को इस सीरीज में बेहतर तरीके से दिखाया गया है, जो आज के युवाओं को भी बहुत पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि इसे रिलीज करने के बाद हम जल्द ही और भी कई अच्छी वेबसीरीज लाने वाले हैं.

Exit mobile version