ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेफॉर्म्स पिछले कुछ समय से अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार अपनी नई नई घोषणाएं के साथ दर्शक को आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन इसी बीच नेटफ्लिक्स ने बड़ा धमाला किया है। एक या दो नहीं नेटफ्लिक्स ने 17 नई फिल्मों और वेब सीरीज की घोषणा की है। ये जानकर फैंस हैरान रह गए हैं।
दरअसल बुधवार को सोशल मीडिया पर #ComeOnNetflix हैशटैग ट्रेंड कर रहा था। इसके साथ अनुराग कश्यप, राजकुमार राव, काजोल, यामी गौतम, जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग अन्य बॉलीवुड के कई स्टार्स ने नेटफ्लिक्स को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किए थे। सभी ने अपनी-अपनी वीडियोज में नेटफ्लिक्स से सवाल किया था कि वो कब तक सबकुछ छुपाकर रखेगा और अब उसे ऐलान कर देना चाहिए।
गुंजन सक्सेना – जाह्नवी कपूर स्टार इस फ़िल्म को लेकर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की थी। कारगिल गर्ल गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित इस फ़िल्म को करण जौहर ने बनाया है। यह 15 अगस्त रिलीज़ होने वाली है।
तोड़बाज़ – नेटफ्लिक्स के जरिए संजय दत्त भी ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं। संजय की फिल्म तोड़बाज अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में संजय के अलावा नरगिस फाखरी भी नजर आने वाली हैं।
डॉली किटी और वो चमकते सितारे – डॉली किटी और वो चमकते सितारे में कोंकण सेन और भूमि पेडनेकर की जोड़ी देखने को मिलेगी। फिल्म दो मिडिल क्लास लड़कियों के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फ़िल्म को एकता कपूर ने निर्देशित किया है।
रात अकेली है – नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर नेटफ्लिक्स पर धमाका करने वाले हैं। इस फ़िल्म में नवाजुद्दीन के साथ राधिका आप्टे और श्वेता त्रिपाठी भी नज़र आने वाली हैं।
लूडो – लूडो के डिजिटल रिलीज़ को लेकर काफी चर्चा थी। अब ये फिल्म फाइनली नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाली है। इस फ़िल्म में राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में हैं।
क्लास ऑफ़ 83 – शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के हिस्से से एक और फिल्म तैयार है। इसमें अभय देओल पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
लिस्ट में ये भी शामिल– इनके अलावा गिन्नी वेड्स सन्नी, ए सूटेअबल ब्वॉय, मिस मैच्ड, एक वर्सेस एक, सीरियस मैन, त्रिभंगा, काली कुही, बॉम्बे रोज़, बॉम्बे बेगम्स, और मासबा मासबा इस लिस्ट में शामिल है।