News NewsAbtak

अब होगी सीबीआई जांच, सुशांत के पिता की मांग पर बिहार सरकार ने की सिफारिश

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने आज ही सीएम नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की है. जिसके बाद आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र से की है. सुशांत के पिता के आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह फैसला लिया है.

इससे पहले इस मामले की जांच को लेकर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में लगातार मतभेद देखने को मिल रहे थे. नीतीश कुमार ने बताया, ‘मेरी सुशांत के पिता से बात हुई उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की सीबीआई जांच हो जाए तो अच्छा है. हम आज ही इस मामले की जांच के लिए सीबीआई के पास सिफारिश कर रहे हैं. क्योंकि लोग भी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.’

इतना ही नहीं इस मामले को लेकर जेडीयू नेता संजय सिंह ने सुशांत केस में सीबीआई जांच की सिफारिश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “निश्चित तौर पर हमारी मांग रही है कि सुशांत की आत्महत्या नहीं बल्कि मर्डर है. हम लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. मैं नीतीश जी का आभार व्यक्त करता हूं. आज सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी गई है.”

उन्होंने आगे कहा, “बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस का व्यवहार जो रहा है, वो गलत है. अपराधी के गिरेबान तक अब सीबीआई पहुंचेगी. आज सीबीआई जांच की मांग कर दी गई है. ये देश की मांग थी.”

हालांकि इससे पहले, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की और सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग की.

Exit mobile version